Thursday, April 14, 2016

सन् 1958 आदम खोर शेरनी का किस्सा...!!

दांता ठाकुर मदनसिंह जी ने आदम खोर शेरनी को मार गिराया था।सन् 1958 मे नीमकाथाना क्षेत्र के वनो मे जब एक आदम खोर शेरनी के आतंक से काफी लोगो को खोफ था ।उन दिनो आदम खोर शेरनी 17 लोगो को मारकर खा गई थी और कई लोगो को घायल कर चुकी थी ।वन विभाग ने तीन लोगो को नियुक्त किया, और शेरनी को मार गिराया था तत्कालीन दांतारामगढ़ विधायक दांता ठाकुर मदनसिंह जी, ठाकुर शिवचरणदास जी निमेडा तत्कालीन विधायक मांडलगढ़ जिला भीलवाङा, चौमू ठाकुर भरतसिंह जी तीनो लोगो ने मिलकर आदम खोर शेरनी को मार गिराया था और गाँव को उसके आतंक से निजात दिलाईl 

आधुनिक राजा करण....राजस्थान के आजतक के सर्वश्रेष्ठ एम.एल.ए...देशभक्त....सुचिता के धनी...

इण धरती पर मदन जिसा,होता जे दस बीस।
अङ जातो असमान कै,ई धरती को शीश।।   



(बांये से चौमू ठाकुर भरतसिंहजी, दांता ठाकुर मदनसिंह जी, ठाकुर शिवचरणदास जी निमेडा)


No comments:

Post a Comment